मां के सामने डंपर ने मासूम को कुचला. श्रमिकों का फूटा गुस्सा...

मां के सामने डंपर ने मासूम को कुचला. श्रमिकों का फूटा गुस्सा...


लालकुआं (नैनीताल): गौला निकासी गेट में मां की आंखों के सामने डंपर की चपेट में आने से दो साल के मासूम की मौत हो गई. घटना से गुस्साए श्रमिकों ने मौके पर जाम लगा दिया. पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया और कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा गया.
पुलिस के अनुसार शुक्रवार के दिन गौला निकासी गेट के पास रहने वाले गौला श्रमिक पप्पू सक्सेना का दो साल का बेटा अरुण अपने घर के सामने मैदान में खेल रहा था. तभी अचानक अरुण रेता खाली कर वापस आ रहे डंपर की चपेट में आ गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मां के सामने डंपर ने मासूम को कुचला. श्रमिकों का फूटा गुस्सा...

घटना के बाद से गौला नदी श्रमिकों में आक्रोश फैल गया. श्रमिकों ने करीब आधे घंटे तक खनन वाहनों की निकासी ठप कर जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर कोतवाल सुधीर कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के समझाने के बाद श्रमिक शांत हुए और वाहनों की निकासी सुचारु की गई.
देर शाम कोतवाली में बच्चे के पिता की ओर से डंपर स्वामी के खिलाफ तहरीर सौंपी गई है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस से ग्रामीणों ने गौला रोड में डंपरों की रफ्तार पर नियंत्रण के लिए गश्त कराने की मांग की है. पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया. बताया जा रहा है कि डंपर चालक स्टोन क्रशर में रेता खाली कर वापस खाली प्लॉट पर डंपर खड़ा करने जा रहा था. इस दौरान हादसा हो गया. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बच्चे की मां घटनास्थल से जरा सी दूरी पर नल पर कपड़े धो रही थी. हादसे के बाद से अरुण की मां बदहवास है. अरुण के पिता का भी रो-रोकर बुरा हाल है.

टिप्पणियाँ