कालाढूंगी: भाखड़ा पुल के पास कार से टकरा कर बाघ की मौत. कार स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज...
हल्द्वानी: बुधवार की रात करीब नौ बजे कालाढूंगी मार्ग पर भाखड़ा पुल के पास कार से टकराकर एक बाघ की मौत हो गई. बृहस्पतिवार सुबह बाघ का शव घटनास्थल से 50 फीट की दूरी पर सड़क किनारे आरक्षित वन क्षेत्र में पड़ा मिला. रामनगर वन प्रभाग के फतेहपुर रेंज कार्यालय में पशु डॉक्टरों की टीम द्वारा बाघ के शव का पोस्टमार्टम किया गया. मौके से क्षतिग्रस्त कार को वन विभाग की टीम ने कब्जे में ले लिया है.
फतेहपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी ख्यालीराम आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार रात नौ बजे कालाढूंगी मार्ग पर भाखड़ा पुल से कुछ दूरी पर कालीगाड पुलिया के पास वाहन की टक्कर की सूचना मिली थी. गश्ती टीम मौके पर पहुंची तो उन्हें सड़क किनारे क्षतिग्रस्त इनोवा कार खड़ी मिली. उसके एयर बैग खुले थे. कार के क्षतिग्रस्त हिस्से में बाघ के बाल फंसे हुए थे. इससे आशंका जताई गई कि बाघ कार से टकराया है. इसके बाद बाघ की तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला. सुबह फिर से खोजबीन शुरू की गई तो करीब छह बजे घटनास्थल से 50 फीट की दूरी पर सड़क किनारे आरक्षित वन क्षेत्र में बाघ का शव पड़ा मिला.
उसकी उम्र करीब 12 साल और वजन करीब सौ किलोग्राम था. बाघ के सिर और मुंह पर चोट के निशान थे. उसके मुंह से खून भी निकला हुआ था.
प्रथमदृष्टया बाघ के मौत का कारण सिर पर चोट लगना सामने आया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी. वन विभाग द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शव को जला दिया गया है. विसरा जांच के लिए आईवीआरआई बरेली और डब्ल्यूआईआई देहरादून भेजा जा रहा है. वहीं वन विभाग द्वारा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.