Army recruitment 2021 : अपने जिले या तहसील से लानी होगी कोरोना जांच रिपोर्ट. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

Army recruitment 2021 : अपने जिले या तहसील से लानी होगी कोरोना जांच रिपोर्ट. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...




रानीखेत: 15 फरवरी से कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र में प्रस्तावित सेना की खुली भर्ती की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बृहस्पतिवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडेय ने स्वास्थ्य विभाग, कैंट बोर्ड, पुलिस और सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर भर्ती व्यवस्था की समीक्षा की. बैठक में तय हुआ कि अभ्यर्थियों को 72 घंटे पूर्व की कोरोना जांच रिपोर्ट अपने जिले या तहसील से ही लानी होगी.
बता दें कि 15 फरवरी से एआरओ पिथौरागढ़ की तरफ से सेना की ओपन भर्ती रैली होनी है. जिसके लिए प्रशासन स्तर पर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बार कुमाऊं के सभी जिलों की तहसीलवार भर्ती होगी, जो कि 10 मार्च तक चलेगी. भर्ती में भाग लेने के लिए आने वाले युवाओं को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों और सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान तय हुआ कि नगर में छावनी परिषद की तरफ से अस्थायी शौचालय बनाए जाएंगे. वहीं पुलिस कानून व्यवस्था संभालेगी.
युवाओं के साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी या लूट न हो इसके लिए भी पुलिस को जिम्मेदारी सौंपी गई है. संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि कानून व्यवस्था पर प्रशासन पूरी नजर रखेगा. भर्ती से पहले अभ्यर्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी.
Army recruitment 2021 : अपने जिले या तहसील से लानी होगी कोरोना जांच रिपोर्ट. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

बैठक में एआरओ पिथौरागढ़ के कर्नल भास्कर तोमर, राजकीय अस्पताल के सीएमएस डॉ. केके पांडेय, छावनी परिषद के स्वच्छता निरीक्षक अजय प्रताप सिंह, कोतवाल राजेश यादव, एसएसआई फिरोज आलम आदि शामिल थे.

टिप्पणियाँ