हल्द्वानी : आईजी कैंप कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या. मौके से मिला सुसाइड नोट.

हल्द्वानी : आईजी कैंप कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या. मौके से मिला सुसाइड नोट.





हल्द्वानी: आईजी कैंप कार्यालय में तैनात एक सिपाही ने सरकारी क्वार्टर में सल्फास खा लिया और उसके बाद अपने हाथ की नस काट कर आत्महत्या कर ली.
पुलिस के अनुसार मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी 35 वर्षीय पुष्कर सिंह बिष्ट आईजी कैंप कार्यालय में टेलीफोन रिसीवर था. एसएसआई मंगल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुष्कर के परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया. इसके बाद परिजनों ने आईजी दफ्तर के टेलीफोन बूथ पर फोन किया. वहां तैनात सिपाही ने उन्हें बताया कि पुष्कर अपने क्वार्टर में है. परिजनों ने बूथ पर तैनात पुलिस कर्मी से सरकारी क्वार्टर में जाकर देखने के लिए आग्रह किया. पुलिस कर्मी ने कमरे में जाकर देखा तो पुष्कर सिंह बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था. उसके हाथ से खून बह रहा था. पुलिस कर्मी ने तुरंत इसकी सूचना कोतवाली में दी.
हल्द्वानी : आईजी कैंप कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या. मौके से मिला सुसाइड नोट.

एसएसआई मंगल सिंह ने बताया कि पुष्कर सिंह का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था. दोनों अलग-अलग रहते थे. वह 2005 में पुलिस में भर्ती हुआ था. उन्होंने बताया कि मौके पर मिले सुसाइड नोट में सिपाही ने लिखा है कि मेरी पत्नी एक अस्पताल में नौकरी करती है. उसने लिखा था कि मेरी बॉडी का पोस्टमार्टम न किया जाए, मेरी एक बेटी है.

टिप्पणियाँ