व्यवसायी के 22 लाख रुपए लेकर भागा ड्राइवर गिरफ्तार

व्यवसायी के 22 लाख रुपए लेकर भागा ड्राइवर गिरफ्तार


रामनगर: पिछले साल फरवरी में हल्द्वानी के एक व्यवसायी के 22 लाख रुपये लेकर फरार हुए चालक को पुलिस ने एक साल बाद पकड़ लिया. आरोपी पर फिरोजाबाद के नसीरपुर थाने में भी सात मुकदमे दर्ज हैं. पिछले साल एक फरवरी 2020 को हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव निवासी व्यवसायी शोभित बंसल रामनगर तहसील आए थे. उनके साथ सिरसागंज थाना फिरोजाबाद निवासी चालक संतोष भी आया था. इस दौरान चालक संतोष कार और उसमें रखे 22 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था. पुलिस ने व्यवसायी की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने कार को पीरूमदारा से बरामद कर लिया था, लेकिन आरोपी हत्थे नहीं चढ़ रहा था.
व्यवसायी के 22 लाख रुपए लेकर भागा ड्राइवर गिरफ्तार

मामले की जांच एसआई वीरेंद्र सिंह बिष्ट को सौंपी गई. पुलिस ने आरोपी की तलाश में दिल्ली, गुजरात, राजस्थान आदि स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया. कोतवाल अबुल कलाम ने जानकारी देते हुए बताया कि आखिरकार आरोपी संतोष को जयपुर से गिरफ्तार किया गया. आरोपी से केवल 40 हजार ही बरामद हुए हैं. काफी रकम वह कोलकाता में खरीदारी में उड़ा गया. संतोष नसीरपुर थाने का वारंटी भी है. पुलिस उससे पूछताछ भी कर रही है.

टिप्पणियाँ