नैनीताल: पैराशूट पेड़ से टकराया. ट्रेनर घायल...

नैनीताल: पैराशूट पेड़ से टकराया. ट्रेनर घायल...



भीमताल: बुधवार शाम करीब चार बजे नौकुचियाताल के पांडेगांव क्षेत्र में एक पैराशूट के पेड़ से टकराने पर प्रशिक्षक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सीएचसी भीमताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम पांडेगांव स्थित एक पैराग्लाइडिंग साइड में हवा के विपरीत चलने से पैराशूट अचानक पेड़ से टकरा गया. इस घटना में पैराशूट ट्रेनर घायल हो गया. बाद में लोगों की मदद से घायल को सीएचसी लाया गया. जहां से उसे हायर सेंटर भेज दिया गया.
नैनीताल: पैराशूट पेड़ से टकराया. ट्रेनर घायल...

डॉक्टरों ने बताया कि पैराशूट ट्रेनर के सिर, पैर और पीठ पर चोट लगी है. इधर, इस हादसे की सूचना मिलने के बाद अन्य पैराग्लाइडिंग साइडें भी बंद हो गईं.


पहले भी हो चुके हैं हादसे

नौकुचियाताल क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग करते समय पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. इनमें सैलानियों के साथ पायलट भी घायल हुए हैं. वर्तमान में क्षेत्र में 10 से अधिक पैराग्लाइडिंग की साइड हैं, जिनसे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है. साथ ही इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है.

टिप्पणियाँ