हल्द्वानी: खोए और चोरी हुए 304 मोबाइल फोन बरामद.

हल्द्वानी: खोए और चोरी हुए 304 मोबाइल फोन बरामद.




हल्द्वानी: पुलिस ने खोए और चोरी हुए 304 मोबाइलों को बरामद कर लिया है. पुलिस ने अब बरामद मोबाइलों को उनके मालिकों को लौटाना शुरू कर दिया है. मोबाइल बरामद करने वाले दो पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने एक हजार रुपये का इनाम भी दिया है.

एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने मोबाइल खोने और चोरी होने की शिकायतों को गंभीरता से लिया. एसएसपी ने मोबाइल एप सेल को जरूरी दिशा निर्देश दिए. इस पर मोबाइल सेल में तैनात पुलिस कर्मी अशोक और प्रकाश ने अक्तूबर 2020 से फरवरी 2021 तक खोए और चोरी गए 304 मोबाइलों को उत्तराखंड, पंजाब, बिहार और पश्चिम बंगाल से बरामद किया.

हल्द्वानी: खोए और चोरी हुए 304 मोबाइल फोन बरामद.

एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन मोबाइलों की कीमत करीब 38 लाख रुपये है. शुक्रवार को इन मोबाइल फोनों को एसएसपी ने उनके स्वामियों के सुपुर्द किया, जिस पर उन्होंने पुलिस का आभार जताया है.

टिप्पणियाँ