नैनीताल: पहाड़ों पर पड़ी बर्फ देखने पहुंचे सैलानी. लगा जाम.

नैनीताल: पहाड़ों पर पड़ी बर्फ देखने पहुंचे सैलानी. लगा जाम.



नैनीताल: सप्ताह के अंत में हुई बर्फबारी के कारण नैनीताल में एकाएक पर्यटन गतिविधियों में निखार देखने को मिला, वहीं दूसरी ओर सैलानियों की आवाजाही बढ़ते ही नगर की यातायात व्यवस्था हांफ गई. तल्लीताल से मल्लीताल समेत आसपास की सड़कों में दिन भर वाहन रेंगते रहे और जाम लगता रहा. 
शुक्रवार की सुबह जैसे ही नैनीताल और इसके आसपास हिमपात की सूचना लोगों को मिली तो उत्तराखंड के तराई भाबर, यूपी, दिल्ली और नोएडा से सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी. दोपहर तक नैनीताल के पार्किंग स्थल पैक हो गए और सड़कों में जाम लगने लगा. माल रोड, मस्जिद तिराहा, बिड़ला रोड, हाईकोर्ट रोड, हल्द्वानी, भवाली रोड में वाहनों की लंबी लाइन लगी रही.
नैनीताल: पहाड़ों पर पड़ी बर्फ देखने पहुंचे सैलानी. लगा जाम.

पुलिस को जाम खुलवाकर व्यवस्था बनाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी.
तल्लीताल गांधी चौक से लेक ब्रिज चुंगी तक भी कई बार जाम लगा रहा. इस जाम में पाईंस में लगी आग को बुझाकर लौट रहा दमकल वाहन भी देर तक फंसा रहा. रविवार को भी भारी भीड़ होने के आसार हैं.

टिप्पणियाँ