बिग ब्रेकिंग: चमोली जिले में ग्लेशियर फटा, धौली नदी में भयानक बाढ़ से हरिद्वार तक बढ़ा खतरा, प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी.

बिग ब्रेकिंग: चमोली जिले में ग्लेशियर फटा, धौली नदी में भयानक बाढ़ से हरिद्वार तक बढ़ा खतरा, प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी.




उत्तराखंड के चमोली जिले के रैनी में ग्लेशियर फटने की सूचना सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि ग्लेशियर फटने से धौली नदी में बहुत भयानक बाढ़ आ रही है. इस भयंकर बाढ़ से चमोली से हरिद्वार तक खतरा बढ़ गया है. सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. वहीं, चमोली जिले के नदी किनारे बनी बस्तियों को पुलिस लाउडस्पीकर से अलर्ट कर रही है. कर्णप्रयाग में अलकनंदा नदी किनारे बसे लोग मकान खाली करने में जुटे हैं.



अपर जिलाधिकारी टिहरी शिव चरण द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि धौली नदी में बाढ़ आने की सूचना मिलने के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही हरिद्वार जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. सभी थानों और नदी किनारे बसी आबादी वाले क्षेत्रों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. ऋषिकेश में भी अलर्ट जारी किया गया है. नदी से बोट संचालन और राफ्टिंग संचालकों को तुरंत हटाने के निर्देश  दिए गए हैं.

बिग ब्रेकिंग: चमोली जिले में ग्लेशियर फटा, धौली नदी में भयानक बाढ़ से हरिद्वार तक बढ़ा खतरा, प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी.


बताया जा रहा है कि ग्लेशियर फटने के बाद बांध क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे नदियों में बाढ़ आ गई है. तपोवन बैराज पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. श्रीनगर में प्रशासन ने नदी किनारे बस्तियों में रह रहे लोगों से सुरक्षित स्थानों में जाने  लिए अपील कर रहे हैं. वहीं, नदी में काम कर रहे मजदूरों को भी वहां से हटाया जा रहा है.


https://youtu.be/FWd_n9LY3dA


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नंबर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें. कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं.


टिप्पणियाँ