रामनगर : खाई में गिरी पिकअप, एक ही गांव के तीन लोगों की मौत
रामनगर: सोमवार की रात बेतालघाट-सेठी-रामनगर मार्ग पर ओखलढूंगा में पिकअप सौ फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों एक ही गांव के रहने वाले थे और बेतालघाट जा रहे थे. हादसे से तीनों के घरों में कोहराम मचा हुआ है. पूरे गांव में शोक की लहर है.
सोमवार कि रात गोरियादेव कोटाबाग ब्लॉक निवासी चालक 35 वर्षीय कृपाल सिंह, 35 वर्षीय रमेश चंद्र कांडपाल और 20 वर्षीय मोहित कांडपाल पिकअप लेकर किसी का सामान लेने बेतालघाट जा रहे थे. बेतालघाट-सेठी-रामनगर मार्ग पर ओखलढूंगा गांव के पास मंदिर बैंड पर रात नौ बजे पिकअप संख्या यूके-04 एए-8101 दुर्घटनाग्रस्त होकर सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी. आसपास के गांव के लोग आवाज सुनकर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े.
स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और खुद घायलों को बाहर निकालने में जुट गए. रमेश कांडपाल और कृपाल सिंह की सांसें थम चुकी थीं. गंभीर रूप से घायल मोहित कांडपाल को रामनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. तीनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और खुद घायलों को बाहर निकालने में जुट गए. रमेश कांडपाल और कृपाल सिंह की सांसें थम चुकी थीं. गंभीर रूप से घायल मोहित कांडपाल को रामनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. तीनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.