हृदयघात से सिपाही की मौत. 2 महीने बाद होनी थी शादी.

हृदयघात से सिपाही की मौत. 2 महीने बाद होनी थी शादी.




रामनगर : रुड़की सिविल लाइन थाने में तैनात सिपाही की अचानक हृदयघात से मौत हो गई. सिपाही बीस दिन की छुट्टी लेकर घर आया था. दो माह बाद उसकी शादी होने वाली थी. बुधवार को पुलिस द्वारा श्मशान घाट पर सिपाही को अंतिम सलामी दी गई.

रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र के हिम्मतपुर ब्लॉक निवासी सिपाही महेश चंद्र रुड़की सिविल लाइन थाने में तैनात था. महेश के बड़े भाई उमेद राम ने बताया कि महेश का हिम्मतपुर ब्लॉक के पीरूमदारा में मकान निर्माण का काम चल रहा है और दो माह बाद उसकी शादी होने वाली थी. मकान निर्माण के लिए वह बीस दिन की छुट्टी लेकर घर आया था.

हृदयघात से सिपाही की मौत. 2 महीने बाद होनी थी शादी.

उन्होंने बताया कि महेश मां हंसी देवी के साथ रहता था. रात में अचानक उसके सीने में दर्द हुआ और सुबह उसकी मौत हो गई. कोतवाल अबुल कलाम समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने श्मशान घाट में शस्त्र झुकाकर सिपाही महेश चंद्र को अंतिम सलामी दी.

टिप्पणियाँ