हल्द्वानी: पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े चांदी के 1224 सिक्के.

हल्द्वानी: पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े चांदी के 1224 सिक्के.



हल्द्वानी: रात को चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक वाहन से 1224 चांदी के सिक्कों का पकड़ा है. पूछताछ के दौरान वाहन स्वामी सिक्कों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाया. पुलिस ने सिक्कों को जब्त कर, इसकी जानकारी आयकर विभाग को दे दी है. पुलिस का कहना है कि आयकर की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. सोमवार की रात पुलिस प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी संजय कुमार और मंडी चौकी इंचार्ज दिनेश जोशी के नेतृत्व में मोतीनगर में वाहनों की जांच कर रहे थे. चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन संख्या यूके04के5233 को रोका. जांच में एक कलश में 1224 चांदी के सिक्के बरामद हुए.

हल्द्वानी: पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े चांदी के 1224 सिक्के.

वाहन चालक काठगोदाम निवासी से जब इस बारे में पूछताछ की गई, तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. साथ ही उसने चांदी के सिक्कों का कोई प्रपत्र पेश नहीं किया. पुलिस ने सिक्कों को सील कर मालखाने में जब्त कर दिया है. प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सिक्कों की जानकारी आयकर विभाग को भी दे दी गई है.

टिप्पणियाँ