कोरोना काल में स्कूलों में बच्चों की पहली परीक्षा संपन्न..

कोरोना काल में स्कूलों में बच्चों की पहली परीक्षा संपन्न..




हल्द्वानी: पहली से आठवीं तक के बच्चों का अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू होने से 11 माह से बंद सरकारी स्कूलों में रौनक लौट आई है. कोरोना काल के दौरान यह पहला मौका है जब सरकारी स्कूलों में छोटे बच्चों को परीक्षा के लिए बुलाया गया. बच्चों में भी उत्साह देखने को मिला. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए सोमवार को पहले दिन हिंदी और अंग्रेजी विषय की परीक्षा कराई गई.

देवलचौड़ प्राइमरी स्कूल में सुबह दस बजे ही बच्चे पहुंच गए थे. प्रधानाध्यापक मनोहर लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा एक और दो के बच्चों का वर्कशीट के आधार पर अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन हुआ. परीक्षा में दोनों कक्षाओं के 55 बच्चे शामिल हुए. हीरानगर जूनियर हाईस्कूल में भी 20 से अधिक बच्चे पहुंचे थे.

कोरोना काल में स्कूलों में बच्चों की पहली परीक्षा संपन्न..

विकासखंड हल्द्वानी के 140 प्राथमिक 32 जूनियर हाई स्कूल एवं 35 हाईस्कूल, इंटर कॉलेजों में मूल्यांकन का कार्य शुरू हुआ है. पहले दिन हिंदी एवं अंग्रेजी विषय का मूल्यांकन हुआ है. खंड शिक्षा अधिकारी एवं उपशिक्षा अधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि किसी भी छात्र को विद्यालय में उपस्थित होने के लिए बाध्य न किया जाए.

टिप्पणियाँ