रामनगर: दिनदहाड़े युवकों ने की छात्रा के अपहरण की कोशिश.

रामनगर: दिनदहाड़े युवकों ने की छात्रा के अपहरण की कोशिश.



रामनगर: कोतवाली क्षेत्र के एक कॉलेज की छात्रा की जबरन अपहरण की कोशिश से सनसनी फैल गई. आरोपी जब अपहरण में सफल नहीं हुए तो उन्होंने छात्रा को पीटना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपियों से छात्रा को बचाया और आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने पीड़ित छात्रा के परिजनों की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मंगलवार दोपहर को क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा दो बजे छुट्टी के बाद घर जा रही थी. तभी गुमानपुर चौराहे पर बाइक सवार तीन युवकों ने छात्रा के साथ मारपीट की. छात्रा के विरोध करने पर आरोपियों ने छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाकर उसका अपहरण करने की कोशिश की. यह देख स्थानीय लोगों ने तीनों युवकों को पकड़कर जमकर पीट दिया. इसके बाद तीनों आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया.
रामनगर: दिनदहाड़े युवकों ने की छात्रा के अपहरण की कोशिश.

पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने नौसीन, मोहसीन, फरमान के खिलाफ पोक्सो, छेड़छाड़, मारपीट और अपहरण की कोशिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पीरूमदारा चौकी प्रभारी भगवान सिंह महर ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा और तीनों युवक एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं. कुछ दिन पहले छात्रा और आरोपियों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद युवकों ने छात्रा को पीट दिया.

टिप्पणियाँ