संदिग्ध हालात में गोली लगने से पूर्व प्रधान के बेटे की मौत.
रुड़की के खानपुर में पूर्व प्रधान के बेटे की देर रात संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर दो घंटे बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि युवक नशे में था और उसकी पत्नी से कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. साथ ही सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर घटना की जांच करने में जुटी है.
रुड़की के खानपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुर गांव निवासी हुस्न बानो पूर्व प्रधान हैं. रविवार की रात खाना खाकर परिवार के सभी सदस्य सोने चले गए थे. रात करीब 10 बजे संदिग्ध हालात में उनके 36 वर्षीय बेटे आबाद के सीने में गोली लग गई. गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन भागे और उसे लक्सर स्थित एक अस्पताल ले गए.
अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रबंधन की ओर से पुलिस को इसकी सूचना दी गई. रात करीब 12 बजे गोवर्धनपुर पुलिस चौकी प्रभारी आशीष शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली. पुलिस ने परिवार के लोगों और ग्रामीणों से भी घटना के बारे में पूछताछ की है.
सीओ विवेक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथमदृष्टया जांच में पता चला है कि आबाद रविवार रात नशे की हालत में था. इस दौरान पत्नी के साथ उसकी कुछ कहासुनी हो गई. जिसके बाद लाइसेंसी बंदूक से उसने खुद को गोली मार ली. उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत जांच के लिए खानपुर थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है. चौकी प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
गांव में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं. जांच के दौरान पुलिस को किसी ने बताया था कि आबाद को तीन बाइक सवारों ने घर घुसकर गोली मारी है. सीओ का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर घटना की जांच की जा रही है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.