दफ्तर में शराब पीने का वीडियो वायरल. एक कर्मी बर्खास्त, चार निलंबित...
नैनीताल: वन निगम कार्यालय में शराब पीने के मामले में एक आउटसोर्स कर्मी को बर्खास्त कर चार अन्य कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. बीते सोमवार को वन निगम कार्यालय में कर्मचारियों का शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में विभाग के कर्मचारी कार्यालय में ही शराब पार्टी कर रहे थे. मंगलवार को विभाग के उच्चाधिकारियों ने मामले में संज्ञान लेते हुए वायरल वीडियो की जांच कराई. साथ ही संबंधित कार्मिकों से स्पष्टीकरण मांगा.
बुधवार को डीएलएम प्रकाश आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर कार्यालय के स्केलर ललित मोहन जोशी, वन उपज रक्षक धनीराम, ड्राइवर ललित मोहन नगरकोटी, चौकीदार भुवन भट्ट को निलंबित कर दिया गया है, जबकि आउटसोर्स पर रखे गए सहायक लेखाकार ललित सिंह ऐरी को बर्खास्त कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कर्मचारी आचरण नियमावली के साथ-साथ नियम-कानूनों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बुधवार को डीएलएम प्रकाश आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर कार्यालय के स्केलर ललित मोहन जोशी, वन उपज रक्षक धनीराम, ड्राइवर ललित मोहन नगरकोटी, चौकीदार भुवन भट्ट को निलंबित कर दिया गया है, जबकि आउटसोर्स पर रखे गए सहायक लेखाकार ललित सिंह ऐरी को बर्खास्त कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कर्मचारी आचरण नियमावली के साथ-साथ नियम-कानूनों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.