हल्द्वानी: V-mart में आग लगने से हड़कंप. भारी नुकसान होने से बच गया...
हल्द्वानी: मंगलवार की रात कालाढूंगी चौराहे के पास v-mart के शो रूम के शटर में वेल्डिंग करते समय बाहर कूड़े में अचानक आग लग गई. जिससे शो रूम के अंदर धुआं फैल गया और उसमें असिस्टेंट मैनेजर फंस गया. कर्मचारियों ने किसी तरह शटर उठाकर असिस्टेंट मैनेजर को बाहर निकाला. समय रहते फायर बिग्रेड ने आग को काबू में किया और पूरा कांप्लेक्स जलने से बच गया.
शो रूम के मेन गेट का शटर खराब होने के कारण असिस्टेंट मैनेजर वीरेंद्र सिंह रावत मंगलवार को रात के समय उसमें वेल्डिंग करा रहा था. वहां गार्ड संदीप श्रीवास्तव और फ्लोर मैनेजर कौशल जोशी मौजूद थे. वेल्डिंग करते समय अचानक चिंगारी सामने रखे कूड़े पर गिर पड़ी. कुछ ही देर में आग का गोला निकलने लगा. देखते ही देखते आग ने काफी भयंकर रूप ले लिया था. गार्ड भागने लगे मगर शो रूम के अंदर असिस्टेंट मैनेजर फंस गया था. लोगों ने शटर उठाकर असिस्टेंट मैनेजर को वहां से बाहर निकाला. हीरानगर चौकी प्रभारी राजवीर सिंह ने पास में मौजूद मिठाई के दुकानदार से अग्निशमन यंत्र लेकर आग बुझाना शुरू किया. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के लीडिंग फायरमैन प्रकाश सिंह मेर के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड के जवानों ने तत्काल आग को काबू में कर लिया. एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ प्रमोद शाह और कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई कैलाश नेगी भी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि आग की वजह से v-mart में काफी नुकसान हुआ है.
वहां मौजूद लोगों का कहना था कि चौकी प्रभारी राजवीर सिंह ने यदि तत्काल सतर्कता का परिचय नहीं दिया होता तो V mart के साथ पूरे कांप्लेक्स में आग लग सकती थी. कॉप्लेक्स में कई दुकानों में फाइवर और प्लास्टिक के सामान भरे हैं. ऐसे हालात में आग को आसानी से नियंत्रित करना मुश्किल हो सकता था.
Mr. Green - Casino Dr Md
जवाब देंहटाएंMr Green - Casino Dr Md, 강릉 출장샵 Washington DC. The casino floor of the Maryland Lottery's gaming floor has three tiers of stakes and prizes. 출장샵 You'll 보령 출장마사지 see that 강원도 출장안마 you won't 익산 출장마사지 receive